नई दिल्ली| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए राज्य की केंद्र हरसंभव मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पश्चिम बंगाल में जीत पर ममता दीदी को बधाई। केंद्र पश्चिम बंगाल के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए और कोविड 19 महामारी को दूर करने के लिए हरसंभव समर्थन देना जारी रखेगा।”
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रस इस वक्त कुल 294 में से 214 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा को 76 सीटों पर फिलहाल बढ़त मिली है। अंतिम नतीजे आना अभी शेष हैं। भाजपा को 37.99 प्रतिशत वोट शेयर और तृणमूल कांग्रेस को 48.04 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन