नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई।
केजरीवाल की टिप्पणी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘जनता का रिपोर्टर’ की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें यह आरोप लगाया था कि पीडब्ल्यूडी ने बिना कोई काम किए सड़कों और नालियों के रखरखाव से संबंधित एक बिल पास कर दिया।
समाचार पोर्टल ने हिंदी समाचार चैनल आज तक के हवाले से कहा था कि उसके पास कथित धांधली से संबंधित सभी दस्तावेज हैं।
केजरीवाल ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “कृपया सभी दस्तावेज भेज दीजिए। मैं उनकी तत्काल जांच करवाऊंगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
संभल की घटना पर बोली कांग्रेस, ‘योगी राज में कोई सेफ नहीं’
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
मध्य प्रदेश की पहली मेडिसिटी का उज्जैन में भूमि पूजन