नई दिल्ली| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई।
केजरीवाल की टिप्पणी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘जनता का रिपोर्टर’ की एक रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें यह आरोप लगाया था कि पीडब्ल्यूडी ने बिना कोई काम किए सड़कों और नालियों के रखरखाव से संबंधित एक बिल पास कर दिया।
समाचार पोर्टल ने हिंदी समाचार चैनल आज तक के हवाले से कहा था कि उसके पास कथित धांधली से संबंधित सभी दस्तावेज हैं।
केजरीवाल ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “कृपया सभी दस्तावेज भेज दीजिए। मैं उनकी तत्काल जांच करवाऊंगा।”
–आईएएनएस
और भी हैं
रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के खिलाफ विशेष कार्रवाई की जाएगी : लक्ष्मी सिंह
जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश
मुस्लिम महिलाओं और शिया धर्मगुरु ने वक्फ बिल का किया समर्थन