चेन्नई| अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने बताया कि वह आगामी तेलुगू फिल्म में मशहूर छायाकार पी.सी. श्रीराम के साथ काम के लिए खुद को भाग्यशाली मानती हैं। उन्हें ‘ओके कणमणि’ और ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
श्रीराम ने ट्विटर पर कहा कि उनके साथ काम करने में खुशी है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तमन्ना ने कहा, “मैं अब भी अपना पहला तमिल विज्ञापन नहीं भूली हूं, जो मैंने आपके साथ शूट किया था। यह मेरा सौभाग्य है कि इस फिल्म में आपके साथ काम कर रही हूं।”
कल्याणराम द्वारा अभिनीत फिल्म जयेंद्र द्वारा निर्देशित है, उन्होंने छह वर्ष बाद निर्देशन में वापसी की थी।
यह फिल्म पांच साल बाद तेलुगू फिल्म में श्रीराम की वापसी का प्रतीक है। उन्होंने इससे पहले नितिन अभिनीत ‘इश्क’ में काम किया था।
श्रीराम की अगली फिल्म अक्षय कुमार अभिनीत ‘पैडमैन’ है। यह आर.बाल्की के साथ उनकी पांचवीं साझेदारी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे