जम्मू:| जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को घुसपैठ कर रहे एक व्यक्ति को सेना ने मार गिराया। रक्षा सूत्रों ने कहा कि सर्तक सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे घुसपैठिए को पुंछ जिले के एलओसी के कीरी सेक्टर में मार गिराया।
सूत्रों ने कहा, “आज सुबह 5.50 बजे सर्तक सैनिकों को कीरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र में कुछ घुसपैठियों के प्रवेश करने को लेकर चुनौती मिली थी।
उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान गोलाबारी में एक घुसपैठिया मारा गया है जिसके पास से एक एके -47 राइफल और गोला बारूद बरामद किया गया।”
सूत्रों ने कहा, “क्षेत्र में घुसपैठियों के खिलाफ ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।”
–आईएएनएस
और भी हैं
पीएम मोदी ने एंथनी अल्बानीज से की बात, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जताई सहमति
सतलुज-यमुना लिंक नहर विवाद का समाधान मिलजुलकर निकालें पंजाब-हरियाणा सरकार : सुप्रीम कोर्ट
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 साल बेमिसाल, 238 करोड़ से अधिक सिलेंडर हुए रिफिल : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी