✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Mumbai: Actor-filmmaker Arbaaz Khan at the party hosted by Deepika padukone for the succes of film Piku, in Mumbai, on May 18, 2015. (Photo: IANS)

पुरस्कार जीतने के लिए फिल्में नहीं बनाना चाहते अरबाज

 

नोएडा| अरबाज खान का कहना है कि बतौर अभिनेता वह हर तरह के किरदार निभा सकते हैं, लेकिन एक निर्माता और निर्देशक के तौर पर वह मुख्यधारा की फिल्में ही बनाना पसंद करते हैं। अरबाज ने अपनी नई फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ के संबंध में शुक्रवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक निर्देशक के रूप में हमेशा मैं मुख्यधारा की सिनेमा करना चाहता हूं, क्योंकि यह बेहद लोकप्रिय है। मैं इससे अलग या पुरस्कार जीतने के लिए फिल्में नहीं बनाना चाहता।”

 

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यदि कोई फिल्म अच्छी होगी तो यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी और हो सकता है कि इसे अवॉर्ड भी मिल जाए, जैसा कि ‘दबंग’ के साथ हुआ। इसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।”

 

बतौर निर्माता या निर्देशक अपनी पसंद को सीमित रखने वाले अरबाज ने यह भी कहा कि एक अभिनेता के तौर पर वह एक साल में पांच-छह फिल्में कर सकते हैं, लेकिन बतौर निर्माता-निर्देशक वह सिर्फ एक ही फिल्म का सावधानी पूर्वक चयन करना पसंद करते हैं।

 

केशव पनेरी निर्देशित फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ में अरबाज के अलावा हिमांश कोहली, मंजरी फड़नीस, प्रेम चोपड़ा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार हैं। यह तीन मार्च को रिलीज होने वाली है।

 

अरबाज ने बताया कि अगले साल की शुरुआत से वह फिल्म ‘दंबग-3’ पर काम करना शुरू कर देंगे।

–आईएएनएस

About Author