नोएडा| अरबाज खान का कहना है कि बतौर अभिनेता वह हर तरह के किरदार निभा सकते हैं, लेकिन एक निर्माता और निर्देशक के तौर पर वह मुख्यधारा की फिल्में ही बनाना पसंद करते हैं। अरबाज ने अपनी नई फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ के संबंध में शुक्रवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “एक निर्देशक के रूप में हमेशा मैं मुख्यधारा की सिनेमा करना चाहता हूं, क्योंकि यह बेहद लोकप्रिय है। मैं इससे अलग या पुरस्कार जीतने के लिए फिल्में नहीं बनाना चाहता।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यदि कोई फिल्म अच्छी होगी तो यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी और हो सकता है कि इसे अवॉर्ड भी मिल जाए, जैसा कि ‘दबंग’ के साथ हुआ। इसने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया।”
बतौर निर्माता या निर्देशक अपनी पसंद को सीमित रखने वाले अरबाज ने यह भी कहा कि एक अभिनेता के तौर पर वह एक साल में पांच-छह फिल्में कर सकते हैं, लेकिन बतौर निर्माता-निर्देशक वह सिर्फ एक ही फिल्म का सावधानी पूर्वक चयन करना पसंद करते हैं।
केशव पनेरी निर्देशित फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ में अरबाज के अलावा हिमांश कोहली, मंजरी फड़नीस, प्रेम चोपड़ा और सुप्रिया पाठक जैसे कलाकार हैं। यह तीन मार्च को रिलीज होने वाली है।
अरबाज ने बताया कि अगले साल की शुरुआत से वह फिल्म ‘दंबग-3’ पर काम करना शुरू कर देंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
भूषण कुमार अखिल भारतीय पौराणिक तमाशा ‘जय हनुमान’ प्रस्तुत करेंगे – ऋषभ शेट्टी द्वारा अभिनीत और मैथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर