लिस्बन| पुर्तगाल में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच इस वायरस के तीन नए वैरिएंट मिले हैं। यहां के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट के डिपार्टमेंट ऑफ इंफेक्शियस डिसीजेज के जोआओ पाउलो गोमेज के हवाले से लिखा है, “गुलबेंकियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईजीसी) के साथ मिलकर किए गए इस अध्ययन में हम अब इस बात का सत्यापन कर रहे हैं कि दूसरी लहर में मिले वैरिएंट पहली लहर में नहीं थे।”
गोमेज ने कहा कि पुर्तगाल के सभी क्षेत्रों में पाए गए 3 वेरिएंट ही दूसरी लहर के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि वायरस इंसानों में एडॉप्शन की प्रक्रिया में हैं क्योंकि वायरस को इंसानों को संक्रमित करते हुए एक साल हो गया है, इसलिए ऐसा होना पूरी तरह से सामान्य है।
उन्होंने यह भी कहा, “अभी तक क्लीनिकल तरीके पर कोई सबूत नहीं मिला है कि ये वैरिएंट बीमारी के मामले में अधिक गंभीर हैं। लेकिन मामलों में हो रही वृद्धि के पीछे उनकी संचरण की ज्यादा क्षमता जिम्मेदार हो सकती है।”
बता दें कि पुर्तगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4,602 नए मामले और 89 मौतें दर्ज हुईं हैं। इसके बाद यहां कुल मामले 3,83,258 और मृत्यु संख्या 6,343 हो गई है।
ब्रिटेन में दो नए स्ट्रेन सामने आने के बाद पुर्तगाल में 3 नए वैरिएंट मिलने की यह खबर आई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप के ‘टैरिफ आदेश’ पर मेक्सिको का पलटवार, राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा – हम टरकाव नहीं चाहते थे लेकिन…
ट्रंप को कनाडा का जवाब, अमेरिकी आयात पर लगाया 25% टैरिफ, ट्रूडो बोले- हम पीछे नहीं हटेंगे
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने जा सकते हैं अमेरिका, यात्रा की तैयारियां जारी