नई दिल्ली| दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की सेक्टर 18 रोहिणी ब्रांच में जाकर जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार शेख से खुद पूछताछ की। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने अंसार से घंटों पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे अस्थाना क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को अंसार की विस्तृत पूछताछ रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया।
यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय (एमएचए) को सौंपे जाने की संभावना है।
जब आईएएनएस ने अस्थाना से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह इस मामले पर किसी भी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।
16 अप्रैल को, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न समुदायों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। हिंसा में कम से कम आठ पुलिस कर्मी और एक नागरिक घायल हो गया।
दिल्ली पुलिस ने रविवार को अंसार को गिरफ्तार कर लिया और वह फिलहाल पुलिस रिमांड में है। क्राइम ब्रांच यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जहांगीरपुरी हिंसा के पीछे की साजिश कितनी गहरी है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव