नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में पिछले दिनों आई तेजी के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से रोजाना वृद्धि का सिलसिला चल पड़ा है।
देश के चार प्रमुख महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीततों में लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल शुक्रवार को 14 पैसे बढ़कर 75.85 रुपये प्रति लीटर हो गया।
तेल कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अंकित कीमतों के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 78.53 रुपये, 83.24 रुपये, 78.72 रुपये प्रति लीटर हो गया।
वहीं, डीजल की कीमतें शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 67.66 रुपये, 70.21 रुपये, 71.79 रुपये और 71.42 रुपये प्रति लीटर हो गईं। इससे पहले गुरुवार को चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 67.50 रुपये, 70.05 रुपये, 71.62 रुपये और 71.24 रुपये प्रति लीटर हो गई थीं।
पिछले एक महीने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंट्र क्रूड का भाव 77 से 79 डॉलर प्रति बैरल के बीच बना हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
भारत में पेट्रोलियम की कीमत दुनिया में सबसे कम: केंद्रीय मंत्री
जीआईएस 2025 में आतिथ्य का नया आयाम : भोपाल में पहली बार टेंट सिटी
500 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनिक इनोवेशन की आवश्यकता: मनोहर लाल