वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी के नेता रिक सैकोन के लिए पेन्सिलवेनिया में एक रैली की। रिक मंगलवार को सदन में सीट सुरक्षित करने के लिए विशेष कांग्रेस चुनाव लड़ेंगे। ट्रंप ने शनिवार रात अमेरिका के स्टील उद्योग का केंद्र माने जाने वाले मून टाउनशिप में रैली की, जहां 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने हिलेरी क्लिंटन को 20 पीसदी अंकों से हराया था।
उन्होंने कहा, “इस शख्स को आसानी से जीतना चाहिए…मुझे आप पर दबाव बनाना बिलकुल अच्छा नहीं लगता..रिक।”
सीएनएन के मुताबिक, ट्रंप ने 75 मिनट के अपने भाषण में अपने प्रशासन द्वारा स्टील के आयात पर 25 फीसदी लगाए गए शुल्क और एल्युमिनियम के आयात पर 10 फीसदी लगाए गए नए शुल्क को लेकर वाहवाही लूटने की कोशिश की। उन्होंने मादक पदार्थ तस्करों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने जैसी बातों का फिर जिक्र किया।
पेन्सिलवेनिया के 18वें जिले में चुनाव में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। डेमोक्रेटिक उम्मीदवार व पूर्व अभियोजक कोनोर लैम्ब से सैकोन का हारना नवंबर में होने वाले मध्यावधि चुनाव के पहले चेतावनी का संकेत हो सकता है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुना है कि 33 वर्षीय लैम्ब दिखने में अच्छे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह उनसे ज्यादा अच्छे दिखते हैं और लैम्ब उम्र में उनसे थोड़े छोटे हैं।
उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर रिक सैकोन को पसंद करते हैं और वह सुंदर हैं।
ट्रंप ने मादक पदार्थ तस्करों के लिए आजीवन कारावास या मृत्यु दंड जैसी सजा का प्रावधान करने के लिए अन्य देशों की प्रशंसा की और कहा कि अमेरिका द्वारा भी ऐसी सजा निर्धारित करने पर विचार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह बहस का ऐसा मसला है जिसके बारे में हमें सोचना शुरू करना है। मुझे नहीं पता कि यह देश इसके लिए तैयार है या नहीं।”
सीएनएन के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में टीवी हस्ती ओपरा विन्फ्रे उनके खिलाफ चुनाव लड़ें और कहा कि चुनाव अभियान उनके (ओपरा) लिए तकलीफ भरा अनुभव होगा।
रैली के अंत में ट्रंप ने सैकोन को मंच पर खींच लिया और कहा, “जाइये और रिक को वोट दीजिए।”
उन्होंने कहा, “घर से निकलकर रिक के लिए वोट दें, वह आपको कभी भी निराश नहीं करेंगे।”
–आईएएनएस
और भी हैं
ट्रंप ने टिकटॉक को दी लाइफलाइन, चीन फिर भी नहीं खुश, आखिर क्यों ?
गाजा सीजफायर समझौता टिकेगा या नहीं? ट्रंप का चौंकाने वाला जवाब
ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई