कजान (रूस) : रूस में जारी फीफा विश्व कप में शनिवार को हुए पहले प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेटीना के खिलाफ दो गोल करने वाले फ्रांस के 19 वर्षीय फारवर्ड कीलियन एम्बाप्पे ने माना कि उन्हें पेले के रिकॉर्ड की बराबरी करने की खुाशी है। ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले 19 वर्ष की उम्र से पहले विश्व कप के एक मैच में दो गोल दागने वाले एकलौते खिलाड़ी थे और अब एम्बाप्पे ने उनकी बराबरी कर ली है।
फीफा की आधिकारिक वेबसाइट ने एम्बाप्पे के हवाले से बताया, “मैं बहुत खुश हूं और पेले के बाद विश्व कप के एक मैच में दो गोल दागने वाला किशोर होना बहुत गर्व की बात है। लेकिन आपको समझने की जरूरत हैं, वे खिलाड़ी महान हैं और उनके रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए खुशी की बात है।”
विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में फ्रांस का सामना उरुग्वे से होगा।
–आईएएनएस
और भी हैं
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा