नई दिल्ली।मैजिक मैन एन चन्द्रा फेसबुक पेज एवं यू ट्यूब चैनल द्धारा दिनांक 31अगस्त 2021 प्रातः १० बजे से 14 सितम्बर 2021, हिन्दी दिवस तक ऐतिहासिक अविस्मरणीय अनवरत अबाध हिन्दी कविता पाठ “मां भारती कविता महायज्ञ” का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार डॉ.हरीश नवल जी कर रहे हैं।
इस कविता महायज्ञ के आयोजन में विश्व के लगभग 24-25 देशों व भारत के प्रसिद्ध साहित्यकारों द्वारा अबाध अनवरत धारा प्रवाह जीवंत कविता पाठ लगातार चौदह दिनों तक सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। यह विश्व में किसी भी भाषा में किया गया प्रथम अयोजन होगा जिसको विश्व कीर्तिमान के रूप में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रेकार्ड् में दर्ज़ किया जाएगा। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स, लंदन, यू के से आधिकारिक प्रयास के लिए अनुमति प्राप्त हो चुकी है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार