✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने रामनगरी के लोग बेताब

प्रधानमंत्री की एक झलक पाने रामनगरी के लोग बेताब

अयोध्या:अयोध्या में आज हो रहे भूमि पूजन को लेकर प्रधानमंत्री को देखने के लिए रामनगरी के लोग ललायित है। उनकी झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर सुबह से ही पलकें बिछाए हुए हैं। टेढ़ी बाजार में प्राइवेट गाड़ी चलाने वाले रोशन श्रीवास्तव का कहना है कि बीते दो दिनों से वह अपने रोजगार में नहीं जा पा रहे हैं। लेकिन उन्हें इसका कोई गम नहीं है, क्योंकि उन्हें तो राममंदिर बनने की खुशी है। साथ ही वह प्रधानमंत्री की एक झलक पाना चाहते हैं। उनका कहना है कि हर हिंदू की मनोकामना पूरी हो रही है।

अयोध्या के रहने वाले अभिलाष कहते हैं कि “कई शादियों से करोड़ों हिंदुओं की चाहत थी कि अयोध्या की पावन नगरी में राममंदिर बने, पर बहुत संघर्षों से यह दिन आया है। आज बहुत खुशी हो रही है। कम से कम अयोध्या जन्मभूमि में रामलला का मंदिर बनेगा।”

लवकुशनगर के कृष्ण कुमार ने बताया कि “कल हमने अपने घर में दीपक जलाएं और रातभर रामायण का पाठ हुआ है। हमें मंदिर निर्माण की बहुत खुशी है।”

वंदना त्रिपाठी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है। आज का नजारा 500 सालों बाद देखने को मिला। अब हर पांच अगस्त को दीपावली मनाई जानी चाहिए।

भानु प्रताप ने कहा कि “शिला पूजन और और भूमि पूजन का इंतजार कई वर्षों से कर रहे हैं। हम संघर्षों के बाद आज अपनी आंखों के सामने मंदिर बनते देख रहे हैं। युवाओं को बहुत खुशी है। इससे विकास होगा।”

स्थानीय निवासी विकास ने कहा कि “कोरोना काल में हम भी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए जाने की अनुमति मिले। एक बार मंदिर बन जाएगा फिर तो जब मन हो तब जाएंगे। आज सभी अपने-अपने घर में पूजा कर रहे हैं।”

नरेश ने बताया कि हमें उम्मीद नहीं थी कि कभी ऐसा दिन देखने को मिलेगा। इस इंतजार में पूर्वज चले गए, आज बहुत खुशी हो रही है।

–आईएएनएस

About Author