✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Bhavnagar: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Phase-I (Passenger Movement) of RORO ferry service between Ghogha and Dahej in Bhavnagar, Gujarat on Oct 22, 2017. Also seen Gujarat Chief Minister Vijay Rupani, Deputy Chief Minister Nitinbhai Patel and Union MoS Road Transport and Highways Mansukh L. Mandaviya. (Photo: IANS/PIB)

प्रधानमंत्री ने घोघा-दहेज ‘रो-रो फेरी सेवा’ के पहले चरण का किया शुभारंभ

 

भावनगर (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को घोघा-दहेज ‘रो-रो फेरी सेवा’ के पहले चरण का शुभारंभ किया। यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है।

प्रधानमंत्री ने इसे पूरे ‘दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए महत्वपूर्ण अवसर’ करार दिया। इसे अपना ड्रीम प्रॉजेक्ट बताते हुए मोदी ने कहा कि फेरी सेवा उनकी ओर से ‘भारत के लिए अमूल्य उपहार’ है और उन्होंने दावा किया कि दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए यह अपनी तरह का पहला प्रॉजेक्ट है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि फेरी सेवा के बारे में उन्होंने केवल स्कूल के दिनों में ही सुना था, जिसकी शुरुआत करने का उन्होंने प्रयास किया है।

उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “ऐसा लगता है कि सभी अच्छे कामों का कार्यान्वयन मेरी किस्मत है।” मोदी ने कहा, “नए बदलाव घिसे-पिटे रवैये से नहीं बल्कि नई सोच से आते हैं। हमने सोचने के तरीके को बदल दिया है।”

उन्होंने कहा कि इस सेवा से 360 किलोमीटर की दूरी 31 किलोमीटर या सात घंटे की यात्रा एक घंटे में सीमित हो जाएगी।

–आईएएनएस

About Author