नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। की देश में महामारी के चलते लगभग पूरा मीडिया ही बर्बादी कि कगार पर पहुंच गया है।खासतौर से छोटे और मझौले मीडिया वालो की स्थिति बहुत ही दयनीय और खराब हो चुकी है। ऐसे में हमारी पार्टी देश के प्रधानमंत्री से मांग करती है कि वो मीडिया के लिए आर्थिक मदद के उपाय करे।
१- एक उच्चस्तरीय समिति की गठन किया जाए।
२- राष्ट्रीय मीडिया आयोग का गठन हो।
३- सरकारी विज्ञापन का रेट में बढ़ोतरी कर, विज्ञापन को कुछ वर्षों के लिए दुगना प्रसारण हो!
४- छोटे समाचारपत्र और चैनलओ को राहत पैकिज दिया जाए।
५- उर्दू, तमिल, तेलगू, बंगला, पंजाबी, असमी, मलयालम, कन्नड़ जैसे भाषा के समाचारपत्र- पत्रिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए और इनके विलुप्त होने से बचाने के लिए ‘अल्पसंख्यक भाषा राहत पैकिज’ केंद्र सरकार और राज्यों के सरकार मिलकर उनका उत्थान हो!
६- वेब चैनल, यूटूब चैनल तथा वेब न्यूज़ पोर्टल को बढ़ावा देने हेतु इन सभी को सरकारी विज्ञापन मिले।
७- आपके द्वारा बनाई गयी समिति या आपके कार्यालय द्वारा मीडिया उद्योग के मालिकों के साथ बैठक कर कर्मचारीयो की छटनी रोकने की वार्तालाप होनी चाहिए।
८- आपके कार्यालय द्वारा सभी राज्यों को नोटिस जाए कि बिना वजह पत्रकारों के विरुद्ध झूठी एफ़॰आई॰आर॰ ना लिखाई जाए।
आसिफ ने कहा कि विदेशों में भी मीडिया को सरकारों ने पैकेज दिया लेकिन हमारे देश में ऐसा नहीं हुआ। जो कि बहुत ही चिंताजनक हे।
और भी हैं
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में नए वाहन मॉडल देखने के लिए उत्साहित हैं पीएम मोदी : एचडी कुमारस्वामी