दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर कुनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे। इन चीतों को सुबह करीब 10.45 पर विशेष बाड़ों में छोड़ा जाएगा। अफ्रीकी से आठ चीतों को एक खास विमान से भारत लाया गया है। विमान शनिवार को नामीबिया से ग्वालियर पहुंचा और वहां से चीतों को हेलीकॉप्टर से श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। इस फ्लाइट को स्पेशल फ्लैग नंबर 118 दिया गया। विश्व में चीतों को शिफ्ट करने का काम एयरलाइन कंपनी ने पहली बार किया है। ये क्षण विमान कंपनी के लिए भी यादगार रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र शनिवार को अपने 72वें जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को आजाद कर देश के पहले चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे।
70 साल बाद भारत में लोगों को चीता देखने को मिलेगा। देशवासी इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दक्षिणअफ्रीका से 5 मादा और तीन नर चीते भारत लाए जा रहे हैं। चीतों की उम्र ढाई से साढ़े पांच साल के बीच है। वहीं, ये जानकारी भीसामने आई है कि आठ चीतों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।
चीता प्रोजेक्ट में शामिल एक एजेंसी चीता संरक्षण कोष से मिली जानकारीके अनुसार,
इन चीतों में तीन नर और पांच मादा हैं। इनमें से एक की उम्र साढ़े चार साल, दूसरे की दो साल, तीसरे की ढाई साल और चौथे की तीन से चार साल के बीच बताई गई है। वहीं, एक चीते की उम्र 12 साल भी बताई गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव