नई दिल्ली| पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट द्वारा प्रवासियों के लिए 1000 करोड़ रुपये की घोषणा किए जाने के अगले दिन पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पैसा सीधे राज्य सरकारों को जाएगा, न कि प्रवासियों के हाथों में जाएगा। पूर्व वित्तमंत्री ने एक बयान में कहा, “पीएम केयर्स ने प्रवासी मजदूरों के लिए 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। कृपया सामान्य गलती न करें। यह पैसा प्रवासी कामगारों को नहीं, बल्कि राज्य सरकारों को प्रवासी कामगारों के लिए यात्रा, आश्रय, चिकित्सा और भोजन पर खर्चो को पूरा करने के लिए दिया जाएगा, लेकिन प्रवासी कामगारों के हाथ में कुछ भी नहीं जाएगा।”
चिदंबरम ने कहा कि एक प्रवासी मजदूर मज जो सभी बाधाओं को पार कर अपने गांव लौट आया है, उसके पास कोई रोजगार नहीं है। उसके पास कोई काम नहीं है और न ही कोई आमदनी है। वह कैसे अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर करेगा?
कांग्रेस उन प्रवासी मजदूरों के लिए पैकेज की मांग करती रही है। ये मजदूर देश के विभिन्न राज्यों से अपने गांव जाने के लिए सैकड़ों, हजारों किलोमीटर पैदल ही निकले पड़े हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव