मुंबई:अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस शनिवार को 38 साल की हो गईं, इस मौके पर बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
फिल्म ‘ऐतराज’ में प्रियंका के साथ काम कर चुकीं करीना कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ के सेट की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह प्रियंका के साथ नजर आ रही हैं।
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की बधाई प्रियंका। तुम इसी तरह दुनिया को प्रेरित करती रहो। दुनियाभर से तुम्हें हग।”
अनुष्का शर्मा ने लिखा, “जन्मदिन की बधाई प्रियंका, तुम मजबूत हो, फाइटर हो और कई के लिए प्रेरणास्रोत हो।” साथ ही अनुष्का ने फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दोनों अभिनेत्रियों ने काम किया था।
अभिनेत्री सोनम कपूर ने एक तस्वीर पोस्ट किया जिसमें वह प्रियंका को गले लगाए नजर आ रही हैं।
सोनम ने ट्वीट किया, “जन्मदिन मुबारक हो प्रियंका। उम्मीद करती हूं कि आपका आज का दिन शानदार होगा और मैं व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने के लिए बेसब्र हूं।”
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने प्रियंका को ‘रॉकस्टार’ कहा।
प्रियंका फिलहाल पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस स्थित घर में समय बिता रही हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया