नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है कि हमारा देश गंगा जामुनी तहज़ीब को लेकर विभिन्न संस्कृतियों और मजहब का गुलदस्ता हे।ऐसे में अपनी घटिया सोच और मीडिया में प्रसिद्ध होने के लिए। प्रोफेसर विलास खरात ने ब्राह्मण समुदाय को लेकर जो मजहबी दुश्मनी के लिए गंदी बयानबाजी की है।उसकी हमारा फ्रंट कठोर शब्दों में निंदा करता है। आसिफ ने कहा हमारा देश भाईचारे की मिसाल पूरे दुनिया में देता है।ऐसे में कुछ सरफिरे लोग इस तरह की घटिया झूठी बयानबाजी करके सिर्फ देश में जहर घोलने का काम करते है।ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौरतलब है कि बामसेफ व अल्पसंख्यक संगठन से जुड़े एक प्रोफेसर नें ब्राह्मण समुदाय को लेकर बेहद अपमान जनक टिप्पणी की है। नई दिल्ली : अल्पसंख्यक व बामसेफ संगठनों से जुड़े प्रोफेसर नें ब्राह्मणों पर अपमान जनक बयान दिया है।विलास खरात नाम का प्रोफेसर बामसेफ के संगठन भारतीय मूलनिवासी पत्रकारिता संघ का इंचार्ज है। विलास एक अल्पसंख्यक संगठन से भी जुड़ा है। प्रोफेसर विलास खरात नें हाल के यूपी के टीचर घोटाले को लेकर ब्राह्मण समुदाय को निशाना बनाया। इसने पूरे ब्राह्मण समुदाय को आतंकवादी, विदेशी, षड्यंत्रकारी बता दिया।
ट्विटर पर प्रोफेसर नें लिखा है कि “यूपी में एक गुंडा केवल ईवीएम घोटाले से बना। 3% ब्राह्मण विदेशी ही नहीं वे भयंकर षड्यंत्रकारी और आतंकवादी भी है। प्रोफेसर के इस बयान पर ही ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए।इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार