नई दिल्ली | दिल्ली के चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मु़फ्ती मुकर्रम ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए, बाहर से आने वाले नमाजियों के लिए शाही मस्जिद फतेहपुरी को 4 जुलाई तक बंद कर दिया है। डॉ.मुकर्रम ने कहा, “हिंदुस्तान में लाखों की तादाद में लोग कोरोना के मरीज हो चुके हैं और दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए हमने शाही मस्जिद को 4 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया है।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के कई इमामों के साथ मशविरा करने के बाद और तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि जिस तरह लॉकडाउन-1 में मस्जिदें पूरी तरह से नहीं खुली हुई थीं, उसी तरह अभी मस्जिदों को पूरी तरह नहीं खोला जाए। हमने शाही मस्जिद फतेहपुरी को बाहर से आने वाले नमाजियों के लिए 4 जुलाई तक बंद कर दिया है। यानी अब सिर्फ मस्जिद के ही लोग मस्जिद में नमाज पढ़ सकेंगे।”
दरअसल, दिल्ली में कोरोना के मामले अब और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर जुमेरात को दिल्ली की जामा मस्जिद को भी बंद कर दिया गया था।
–आईएएनएस
और भी हैं
जीतन राम मांझी ने 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ), 2024 में “एमएसएमई मंडप” का उद्घाटन किया
दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग, कर्मचारी घायल
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में झारखंड पवेलियन आकर्षण का केंद्र