✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की

नई दिल्ली, 2 मार्च । दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में हरियाणा पुलिस में डीएसपी जोगिंदर शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। शर्मा के अलावा स्क्वैश खेल की डबल मेडल विनर अनाहत सिंह, स्क्वैश खेल के गोल्ड मेडलिस्ट रमित टंडन एवं स्क्वैश खेल के कोच शामिल थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग को प्रोत्साहित करना था।

जोगिंदर शर्मा ने इस मौके पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की और फिटनेस को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि यह हमारी सरकार की ओर से युवाओं के लिए एक बेहतरीन संदेश है। हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी हम जीवन में कुछ कर पाएंगे। मैंने खुद यहां लगभग छह से सात किलोमीटर साइकिलिंग की, और हजार से अधिक लोग, जिनमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल थे, इस कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। यह एक शानदार अनुभव था।”

आज के डिजिटल युग में बच्चे और युवा सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय हैं या फिर मोबाइल गेम्स में व्यस्त रहते हैं। इस पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, “हम सभी को अपने शरीर के लिए समय निकालना चाहिए। सप्ताह में कम से कम तीन से चार दिन व्यायाम करना बहुत ज़रूरी है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच हमेशा दूरदर्शी रही है। उनका मानना है कि एक स्वस्थ शरीर ही एक स्वस्थ मन को जन्म देता है, और यही कारण है कि वह फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का समर्थन करते हैं।”

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी है। इस पर बात करते हुए जोगिंदर शर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार भी भारत चैंपियन बनेगा। साथ ही, उन्होंने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम के लिए प्रमुख प्रतिस्पर्धी बताया।

जब उनसे रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “रोहित फिलहाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और पूरी तरह फिट हैं। इस समय यह कहना सही नहीं होगा कि उनके बाद कौन कप्तान बनेगा। यह समय आने पर तय होगा।”

वहीं आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि खेलों में फिटनेस बहुत मायने रखती है। जब तक खिलाड़ी फिट है, तब तक वह अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

टी-20 क्रिकेट के अगले संभावित भारतीय सुपरस्टार के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रारूप अप्रत्याशित होता है और किसी भी टीम या खिलाड़ी के प्रदर्शन का पूर्वानुमान लगाना कठिन होता है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट को उन्होंने खिलाड़ियों की असली क्षमता परखने का बेहतरीन मंच बताया।

वहीं, स्क्वैश खिलाड़ी और एशियाई खेल कांस्य पदक विजेता रमित टंडन ने इवेंट में कहा, “यह बहुत अच्छी बात है कि देश को खेल में इतना बढ़ावा दिया जा रहा है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर यहां बहुत मजा आया कि खेल का इस तरह से लुत्फ उठाया जा रहा है। आमतौर पर प्रोफेशनल खेलों में बहुत दबाव होता है इसलिए ऐसे आयोजन होने चाहिए। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच की सराहना करता हूं। मेरे कोच भी यहां मौजूद हैं।”

इस इवेंट में स्क्वैश खेल कोच ग्रेगरी गोलटियर भी मौजूद रहे।

 

एशियाई खेलों में दोहरी कांस्य पदक विजेता और युवा खिलाड़ी अनाहत सिंह ने कहा कि इस इवेंट में होना बहुत मजेदार है। यहां बहुत से लोग साथ हैं। सभी लुत्फ उठा रहे हैं। हम तीन लोग भी यहां एक साथ आए हैं और हमने खूब मजे किए।

 

–आईएएनएस

About Author