मुंबई: फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की सफलता का आनंद ले रहीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा है कि फिल्म उद्योग ने उन्हें अब अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया है।
नुसरत ने एक बयान में कहा, “उद्योग ने पहले ही मुझे अलग तरह से देखना शुरू कर दिया है। और यह फर्क मुझ पर विश्वास को लेकर है। मुझे महसूस हो रहा है कि लोग मेरे ऊपर विश्वास कर रहे हैं।”
अपनी सफलता पर ‘प्यार का पंचनामा’ की अभिनेत्री ने कहा, “मैं सब कुछ करना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि काश एक दिन में 48 घंटे और एक सप्ताह में 14 दिन होते।”
–आईएएनएस
और भी हैं
सारी टेंशन को दूर करेगी: मेरे हसबैंड की बीवी
सैफ मामले को लेकर उठे विवाद के बीच करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
अमेजन एम एक्स से शुरू कीजिए प्यार के प्रोफेसर से लव सीखना