हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म ‘कैबरे’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
ZEE5 की मूल फिल्म ‘कैबरे’ को मनोरंजन जगत के दिग्गज राजू चड्ढा और टी-सीरीज द्वारा मिलकर प्रस्तुत किया जा रहा है, जबकि इसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध नामों पूजा भट्ट,राहुल मित्रा और भूषण कुमार ने बनाया है।
‘कैबरे’ एक छोटे शहर की लड़की की कहानी है, जिसे बच्चों को नृत्य सिखाने का सपना है, लेकिन इसके बजाय वह एक लोकप्रिय कैबरे डांसर बन जाती है।
‘कैबरे’ में ऋचा चड्ढा के अलावा गुलशन देवैया, श्रीसंत और गुलशन ग्रोवर की प्रमुख भूमिकाएं हैं।
ट्रेलर की शुरुआत ऋचा से की गई है जिसमें बताया गया है कि कैसे नियति ने उसके सपनों को बर्बाद कर दिया, जबकि उसके पास अपने जीवन के लिए कई अलग-अलग योजनाएं थीं।
‘कैबरे’ का डायरेक्शन नवोदित डडायरेक्टर कौस्तुव नारायण नियोगी ने किया है, जिसका 9 जनवरी को ZEE5 पर प्रीमियर होगा।
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया