नई दिल्ली| भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम और उसकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत कौर की सदस्यता रद्द कर दी है। इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने भी राम रहीम की सदस्यता रद्द कर दी। दोनों संगठनों के इस कदम के बाद अब वे भविष्य में किसी फिल्म का निर्माण नहीं कर पाएंगे।
सीआईएनटीएए के महासचिव, अभिनेता सुशांत सिंह ने आईएएनएस को बताया, “हमने उसका (राम रहीम) वर्क परमिट रद्द कर दिया है। यह समिति का निर्णय है। उसने एक जघन्य अपराध किया है। अपराध की घृणित प्रकृति के आधार पर, हमारे पास उसकी सदस्यता रद्द करने का अधिकार है। यह ध्यान में रखते हुए हमने फैसला लिया है कि वह हमारी सदस्यता के योग्य नहीं है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या हनीप्रीत की सदस्यता भी रद्द कर दी गई है? उन्होंने कहा, “वह हमारी सदस्य नहीं थी। सिर्फ राम रहीम हमारा सदस्य था। अब उसकी सदस्यता आजीवन के लिए रद्द कर दी गई है।”
इससे पहले आईएफडीए ने भी राम रहीम की सदस्यता रद्द कर दी थी।
आईएफडीए के अध्यक्ष अशोक पंडित ने शनिवार को मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “राम रहीम अब भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग में काम नहीं कर सकते। आईएफटीडीए ने उनकी सदस्यता रद्द कर दी है। यह फैसला कल (शुक्रवार) शाम लिया गया।”
पंडित ने यह भी बताया कि ‘इंडियन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन’ भी (इम्पा) भी सोमवार से राम रहीम की सदस्यता रद्द करने पर विचार कर रहा है।
आईएफटीडीए से राम रहीम को निकाले जाने का कारण बताते हुए उन्होंेने कहा, “हम रचनात्मक और प्रतिष्ठित लोगों के संगठन हैं। हमारे बीच गुंडे और अपराधी नहीं रह सकते। कानून ने उन पर कड़ा रुख अख्तियार किया है और इस पर विचार किया गया कि हरियाणा में उनके छल-कपट के कारण कितने लोग मारे गए।”
सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 अगस्त को दो साध्वी शिष्याओं के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में राम रहीम को 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।
राम रहीम ने ‘एमएसजी : द मैसेंजर’, ‘एमएसजी-2 द मैसेंजर’, ‘एमएसजी : द वारियर लॉयन हार्ट’, ‘हिंद का नापाक को जवाब : द वारियर लॉयन हाट-2’ और ‘जट्टू इंजीनियर’ जैसी फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है। रहीम इन सभी फिल्मों के लेखक और निर्देशक भी हैं।
हनीप्रीत, जिसे डेरा वेबसाइट पर राम रहीम की दत्तक पुत्री बताया जाता है, ने भी कुछ फिल्मों का सह-निर्देशन किया है और राम रहीम के साथ अभिनय भी किया है।
–आईएएनएस
और भी हैं
इंडियन मेन्स वियर ब्रांड ‘तस्वा’ के ‘बारात बाय तस्वा’ में रणबीर कपूर उतरे रैम्प पर
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कड़ी सुरक्षा के बीच एनसीपी नेता के घर पहुंचे
खूबसूरत लहंगे में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर