मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘रईस’ के पठानी सूट की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। बाजार में इसकी कई वैरायटी बिकने लगी है। यह सूट सबको पसंद आ रहा है। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के एक विशेष एपिसोड में शाहरुख और सलमान खान इसी पोशाक में ‘रईस’ को प्रमोट करते नजर आएंगे।
वहीं हाल में एक कार्यक्रम के दौरान अजय देवगन भी सफेद पठानी सूट पहने नजर आए। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘रईस’ ने एक बार फिर से पठानी सूट का ट्रेंड वापस ला दिया है।
पठानी सूट पारंपरिक पोशाक है। मुस्लिमों में इसे खास अवसर पर पहना जाता है। वहीं, कहीं-कहीं इसे दैनिक परिधान के तौर पर भी पहना जाता है। फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान अलग-अलग रंगों के पठानी सूट में नजर आएंगे।
लखनऊ में लंबे समय से सिलाई का व्यवसाय कर रहे अब्दुल जब्बार कहते हैं, “शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘रईस’ में जिस प्रकार का पठानी सूट पहना है, ग्राहक उसी प्रकार के सूट का ऑर्डर कर रहे हैं। 18 से 20 साल की उम्र के लड़के खास तौर पर उसी प्रकार की पठानी बनवाने की चाह रखते हैं, जैसी शाहरुख ने पहनी है।”
वसई एवर शाइन सिटी में बुटिक चलाने वाली नीतू शिंदे का कहना है कि फिल्म ‘रईस’ की वजह से एक बार फिर पठानी का पैटर्न काफी अरसे बाद लोगों में लोकप्रिय हो रहा है और हमारे यहां ठीक उसी तरह की पठानी सिलवाने के ऑर्डर भी आने लगे हैं।
(आईएएनएस)
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’