एस.पी. चोपड़ा, नई दिल्ली। हाल ही में डाॅयरेक्टर जयदीप चोपड़ा की आने वाली नई फिल्म 2016 द एन्ड की स्टार कास्ट दिल्ली आई। जिसमें अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा और प्रिया बैनर्जी मुख्य भूमिका में है।
अपनी नयी फ़िल्म 2016 द एन्ड की प्रमोशन के लिए इन के साथ कपिल शर्मा शो फ़ेम किकु शारदा और जयदीप चोपड़ा भी मौजूद थे।
फिल्म ‘2016 – द एन्ड ‘ में कीकु शारदा गॉडमैन के किरदार में नजर आने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि हां फिल्म में वो एक गॉडमैन का किरदार निभा रहे हैं। इस मौके पर कीकू ने चुटकी भी ली और कहा “आप तो जानते है कि गॉडमैन मेरे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है।”
प्रमोशन के मौके पर कीकू ने बताया ये बहुत अच्छी फिल्म है। आप पूरी फैमिली के साथ देख सकते है। ये प्योर फैमिली फिल्म है, किकु ने ये भी बोला अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो में गेस्ट बन कर जाएंगे।
किकु ‘द कपिल शर्मा शो में ही अक्सर अलग अलग किरदारों में नज़र आते हैं। जयदीप चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘2016- द एन्ड’ नवम्बर में रिलीज होगी।
और भी हैं
जावेद अख्तर, शंकर महादेवन, सोनू निगम, प्रसून जोशी समेत २५ से अधिक दिग्गजों ने लॉन्च किया “गुनगुनालो” – भारत का पहला आर्टिस्ट-ओन ऐप
राजकुमार राव-वामिका गब्बी अभिनीत ‘भूल चुक माफ़’ IMDb की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शीर्ष पर
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत