बोगोटा: विश्व फुटबाल की नियामक संस्था फीफा ने वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) को इसी साल रूस में होने वाले विश्व कप में शामिल करने का फैसला किया है। इसी महीने की शुरुआत में इस तकनीक को आईएफएबी ने अपनी मंजूरी दे दी थी, लेकिन फीफा को इसे आखिरी बार परखना था।
अब यह तकनीक रूस में 14 जून से 15 जुलाई के बीच खेले जाने वाले विश्व कप में उपयोग में ली जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफैनटिनो के हवाले से लिखा है, “हम पहली बार विश्व कप में वीडियो असिस्टेंट रेफरी तकनीक के साथ उतरेंगे।”
इंफैनटिनो ने शुक्रवार को फीफा की बैठक के बाद कहा, “इसे मान लिया गया है और इसकी मंजूरी भी दे दी गई है। हम इस फैसले से खुश हैं। यह जरूरी और ऐतिहासिक फैसला था।”
वीएआर के माध्यम से मैच अधिकारी रेफरी के फैसले की समीक्षा कर सकते हैं और साथ ही उसे बदल भी सकते हैं।
इससे पहले इस तकनीक का उपयोग जर्मन लीग और इटली की सेरी-ए लीग में हो चुका है। वहीं रूस में 2017 में खेले गए कंफेडेरेशन कप में भी इसका उपयोग किया गया था।
इंफैनटिनो ने माना की वीएआर एकदम सटीक नहीं है लेकिन इससे खेल में ज्यादा पारदíशता आएगी।
–आईएएनएस
और भी हैं
आईपीएल 2025 : आंद्रे रसेल की ऑलराउंड क्षमताओं को पूरी तरह भुनाने में कितनी कामयाब रही केकेआर?
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर किया कब्जा, पीएम मोदी समेत कई अन्य नेताओं ने दी बधाई
‘फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट’ में शामिल हुई खेल हस्तियां, कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी की सराहना की