ज्यूरिख: फीफा रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठते हुए भारतीय फुटबाल टीम 105वें स्थान पर पहुंच गई है। सोमवार को जारी इस सूची में पेरू और स्पेन की टीमें शीर्ष-10 में शामिल हुई हैं।
पेरू को पहली बार फीफा रैंकिंग मे शीर्ष-10 में स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन भी तीन स्थान ऊपर उठ गया है।
भारत ने एएफसी एशिया कप-2019 के अपने चौथे क्वालीफायर मैच में मकाऊ को हराया था।
बेंगलुरू के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराया था। इस जीत के तहत भारत ने एशिया कप-2019 में स्थान हासिल कर लिया है।
पेरू को जहां पहला स्थान हासिल हुआ है, वहीं स्पेन 11वें स्थान से ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर पहुंच गया है।
यूरोपीय देशों की बात की जाए, तो जर्मनी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, फ्रांस को सातवां, इंग्लैंड को 12वां, डेनमार्क को 19वां, स्कॉटलैंड को 29वां और आस्ट्रिया को 39वां स्थान प्राप्त हुआ है।
आस्ट्रिया के साथ शीर्ष-50 टीमों की सूची में चेक गणराज्य (46वां), मोरक्को (48वां) और पनामा (49वां) स्थान प्राप्त हुआ है।
–आईएएनएस
और भी हैं
17 मई से फिर शुरू होगा आईपीएल, फाइनल 3 जून को
बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया
आईपीएल 2025 : आंद्रे रसेल की ऑलराउंड क्षमताओं को पूरी तरह भुनाने में कितनी कामयाब रही केकेआर?