कोलकाता| पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग शहर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के तीन नेताओं की हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बरुईपुर जिला पुलिस की एक टीम ने खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात आरोपी आफताफुद्दीन को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया।
हालांकि शुक्रवार को दर्ज एफआईआर में नामित छह आरोपियों में अफताफुद्दीन का नाम शामिल नहीं है, लेकिन वह कई संदिग्धों में से एक है।
जांच के दौरान, आफताफुद्दीन ने खुलासा किया कि उसने हमलावरों को तृणमूल नेताओं के दिनचर्या के बारे में सूचना दी थी। तीनों नेता 21 जुलाई को आगामी तृणमूल कांग्रेस के वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में शामिल होने जा रहे थे।
हालांकि, मामले का मुख्य संदिग्ध रफीकुल और हत्या में सीधे तौर पर शामिल अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
आफताफुद्दीन को शनिवार को जिला अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की पूछताछ के लिए उसकी हिरासत की मांग करेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार को चार हमलावर दो मोटरसाइकिलों पर आए और टीएमसी नेताओं का रास्ता रोका। पहले उन्होंने नेताओं को पास से गोली मारी और फिर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
मारे गए टीएमसी नेताओं के नाम स्वप्न मांझी, भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदर है।
स्वप्न मांझी पंचायत सदस्य थे। वहीं भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदर दोनों स्थानीय तृणमूल कांग्रेस बूथ अध्यक्ष थे।
–आईएएनएस
और भी हैं
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 को लेंगे शपथ
संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, पेश होंगे कई महत्वपूर्ण विधेयक
आईएफएफआई देश में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ : अश्विनी वैष्णव