✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Kolkata: Trinamool Chhatra Parishad (TMCP) activists protesting against the Citizenship Amendment Act (CAA) 2019, barge into the Calcutta University campus and disrupt the university's annual convocation that was being held at Nazrul Mancha, by raising slogans against West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar, in Kolkata on Jan 28, 2020. The students of different colleges forcibly entered the convocation venue Nazrul Mancha and said that they won't allow Dhankhar to attend the programme, calling him a "BJP stooge". In view of the tense situation, security personnel escorted Dhankhar to the green room nearby. (Photo: IANS)

बंगाल में सीएए को लेकर झड़प में 2 की मौत

कोलकाता (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बुधवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर हुई झड़प के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को चोट आई है।

पुलिस ने कहा कि इस घटना में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हालांकि, अनाधिकारिक सूत्र घायलों की संख्या तीन बता रहे हैं।

यह हिंसा जलंगी में सीएए को लेकर दो समूहों के बीच हुई बहस के बाद हुई।

जलंगी, कोलकाता से 200 किमी दूर है।

मृतकों व घायलों को गोली लगी है।

सूत्रों ने कहा कि सीएए व राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध को लेकर सुबह 9.30 बजे से साहेबनगर इलाके में सड़क जाम किया गया था।

एक अन्य समूह के इलाके में पहुंचने पर झड़प शुरू हुई। झड़प के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गईं और कई वाहनों में तोड़-फोड़ की गई व आग लगा दी गई।

लोकल रेजिडेंट फोरम ने सड़क जाम का आयोजन किया। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व इसके नेता तहिरूद्दीन शेख पर हमला करने का आरोप लगाया।

लेकिन तृणमूल ने आरोप से इनकार किया और हिंसा के लिए माकपा व कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

About Author