गुजरातः गुजरात के भावनगर में एक साल की बच्ची का सिर प्रेशर कुकर cooker में फंस जाने से एक दुर्घटना हुई। परिजनों ने बच्ची का सिर कुकर से बाहर निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी कोशिश नाकाम साबित हो गई। बच्ची डर सी गयी।
इसके बाद परिवार के लोग बच्ची को डॉक्टर के पास ले गए। वह डर गई थी और अस्पताल पहुंचने पर हाथ-पैर सूज गए। डॉक्टरों ने कोशिश की लेकिन वे भी असफल रहे।
See More: क्या है सच मस्जिद में 7 साल की बच्ची के साथ रेप की कहानी ?
आखिरकार डॉक्टरों ने बर्तनों में डील करने वाले एक व्यक्ति को बुलाया। उसने कुकर cookerको कटर की मदद से काटा और सिर को बाहर निकाला।
परिजनों ने बताया कि लड़की ने हेलमेट के समझ कर कुकर cooker पहना था।
See More: मां के शव पर रखे चादर से खेल रहे बच्चे का वीडियो वायरल
करीब 45 मिनट तक बच्चे का सिर कुकर cooker में फंसा रहा। बाहर आने से वह घायल हो गई और उसका माथा सूज गया। डॉक्टर ने घरवालों को समझाया अब वह खतरे से बाहर है कृपया दैर्य रखे और ध्यान रखे।
और भी हैं
दिल्ली : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंत्रियों संग की यमुना आरती, फिर हुई कैबिनेट की पहली बैठक
यूपी बजट: योगी सरकार यूपी में स्थापित करेगी ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी’
दिल्ली : सीएम रेखा गुप्ता के साथ 6 मंत्रियों ने भी ली शपथ