नई दिल्ली:अपने सपने पूरे करने लिए तो पूरी दुनिया में होड़ लगी है ऐसे विरले ही होते है जो दूसरों के सपनों को पूरा करने में अपना , तन , मन और धन लगाने के लिए सदैव तैयार रहते है , उनमें से एक है चर्चित एवं अर्जित सुप्रसिद्ध समाज सेविका पल्लवी जैन ,सीनियर कंसलटेंट आईबीएम पल्लवी मुख्य सहयोगी के रूप में ग्रेस सेन्टर नाम की एक सामाजिक संस्था से जुड़ी है जहाँ पल्लवी लगभग अनाथ, दिव्यांग, कूड़ा बीनने वाले बच्चों, झुग्गी झोपड़ियों और फुटपाथ पर सोने वाले 120 अनाथ बच्चों को रहने खाने से लेकर उनको कपड़े और आवश्यकता पड़ने पर शिक्षा, चिकित्सा और स्वास्थ्य की भी सभी जरूरते आप मुहैया कराती है। समाजसेविका पल्लवी जी का कहना है कि कितना बैंक बैलेंस बना लो सब यही रह जाना है।
अगर यहाँ कुछ रहता है तो वह है इंसान की इंसानियत, उसका नाम और अच्छे कामों से पहचान। लॉकडाउन के दौरान पल्लवी ने बेसहारा और असहाय लोगों को माइग्रेशन के बीच पूरा सहयोग किया और लोगों को भोजन तथा दवाइयां उपलब्ध कराई और उन्हें घर पहुँचाया। राष्ट्रमाता महासभा के तत्वावधान में चल रही पाठशाला का भी मुख्य स्तंभ पल्लवी ही है। इस पाठशाला में झुग्गी झोपड़ियों, कूड़ा बीनने वाले लगभग 200 गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है। विशेष संवाददाता विजय गौड़ को जानकारी साझा करते हुए पल्लवी ने बताया कि वह और साथियों द्वारा फरीदाबाद स्थित बाल भवन नाम का अनाथालय अभी निर्माणाधीन है। 50 बच्चों का यह अनाथालय जल्द ही चालू हो जायेगा।
और भी हैं
“स्वच्छ दिल्ली, दिल्ली के हर नागरिक का अधिकार है”: रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री, दिल्ली
दिल्ली में जलभराव से निपटने के लिए ‘एकीकृत कमांड सेंटर’ का प्लान तैयार : प्रवेश वर्मा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटी में दर्दनाक हादसा, महिला की हालत गंभीर