✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बजट 2023-24 मोदी सरकार पर जनता के गिरते विश्वास का सबूत : कांग्रेस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने 2023-24 के बजट को मोदी सरकार पर जनता के लगातार गिरते विश्वास का सबूत करार दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मोदी सरकार का बजट जनता का, भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है ! ये केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं ! इस बजट में भयंकर बेरोजगारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की है ! हर घर महंगाई है, आम इंसान की आफत आई है !

उन्होंने कहा कि बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिससे रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में कोई भी कमी आये। खड्गे ने कहा, आटा, दाल, दूध, रसोई गैस – सबका दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश को लूटा है ! इस बजट में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं है। उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक भी कदम नहीं है।

उन्होंने केंद्र से सवाल किया कि मनरेगा का बजट 38,468 करोड़ रूपए कम कर दिया। तो गरीबों का क्या होगा? शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में कोई बढ़ावा नहीं है।

उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, किसान विरोधी, नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं दिया है ! 2022 में किसानों की आय डबल करने का वादा किया था, उसको पूरा क्यों नहीं किया ? एमएसपी गारंटी कहां है ? किसानों की अनदेखी चालू है ! बैंकिंग सेक्टर को मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया है। भगौड़े देश लूट कर भाग गए हैं ! बैंकों पर 36 लाख करोड़ का एनपीए स्लीपेज है। पर बजट में कोई उपाय नहीं बताया गया है ! एसबीआई और एलआईसी को जो जोखिम में डाला जा रहा है, उसपर एक शब्द नहीं है।

खडगे ने कहा, कुल-मिलाकर मोदी सरकार ने देश की जनता का जीवन दुश्वार किया है। देश की अर्थव्यवस्था को गहरी चोट पहुँचाई है। देश की संपत्ति को लूटने के अलावा मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया है। इस बजट को नाम बड़े और दर्शन छोटे बजट कहेंगे।

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, यह बजट देश की वास्तविक भावना को समझकर पेश नहीं किया गया देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। लेकिन बजट में केवल फैंसी घोषणाए की गई हैं जो पहले भी की गई थीं, लेकिन कार्यान्वयन नहीं किया गया जैसे पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ किसानों को नहीं।

–आईएएनएस

 

About Author