नई दिल्ली। मोटरसाइकिल कंपनी बजाज ऑटो ने 22 शहरों में स्थित डीलरों के माध्यम से ग्राहकों के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक ‘डोमिनार-400’ की डिलिवरी मंगलवार से प्रारंभ कर दी।
डोमिनार-400 को पिछले साल 15 दिसम्बर को बाजार में उतारा गया था।
बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटरसाइकल बिक्री) इरिक वाज ने कहा, “ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाले 22 शहरों में डोमिनार-400 को मिली बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम खुश हैं। दूसरे कस्बों और शहरों में भी इस बाइक के बारे में जिज्ञासा है और पूछताछ हो रही है।
हम इन कस्बों और शहरों में स्थित डीलरों की बिक्री एवं सेवा क्षमताओं में वृद्धि करने में जुटे हुए हैं ताकि इन्हें डोमिनार के लिए एक-एक करके नियुक्त किया जा सके।
नए केंद्रों में भी बुकिंग वेबसाइट के जरिए ही होगी और डिलिवरी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।”
(आईएएनएस)
और भी हैं
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसरो और इन-स्पेस ने उन्नत अंतरिक्ष तकनीक का किया प्रदर्शन
ऑटो एक्सपो 2025 में भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी का प्रोटोटाइप हुआ पेश
भारतीय मोबिलिटी इंडस्ट्री का आकार 2030 तक डबल होकर 600 अरब डॉलर होने का अनुमान: रिपोर्ट