लॉस एंजेलिस : अभिनेत्री नीना दोब्रेव ने कहा कि उन्होंने प्रसिद्ध टेलीविजन शो ‘वैंपायर डायरीज’ से इसलिए किनारा कर लिया था क्योंकि वह एक ही तरह के किरदार नहीं करते रहना चाहतीं और बड़े जोखिम उठाना चाहती हैं।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉग मैगजीन को दिए एक साक्षात्कार में 28 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘वैंपायर डायरीज’ से अलग होने के कारण का खुलासा किया।
उन्होंने कहा, “मैं हर उस शख्स को गलत साबित करना चाहती थी, जिसने कहा था कि मैं केवल यही एक भूमिका पूरे जीवन भर निभाऊंगी। मैं हमेशा से बड़ा जोखिम लेना चाहती थी।”
नीना के अनुसार, “मैंने इस शो में काम करना तब शुरू किया, जब मैं 20 साल की थी। मैं इस शो के साथ बड़ी हुई। वह पागलपन भरा समय था। जब मैंने इस शो को छोड़ा तो मैं 27 वर्ष की थी। मैं कुछ नया करना चाहती थी।”
नीना अब अगली फिल्म ‘फ्लैटलाइनर्स’ में नजर आएंगी, जो इसी नाम की 1990 की फिल्म का रीमेक है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया