✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

बरसात के पानी से सदर बाजार की मार्केट व दुकाने बेहाल

बरसात के पानी से सदर बाजार की मार्केट व दुकाने बेहाल

दिल्ली:सदर बाजार की बिगड़ती बेहाल स्थिति को देखते व्यापारी सड़कों पर उतर के प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना रहे हैं फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने कड़े शब्दों में कहा प्रशासन किसी प्रकार का भी सदर बाजार के विकास की ओर ध्यान नहीं दे रहा और बारिश की स्थिति में पानी सड़कों के साथ-साथ दुकानों के अंदर घुस जाता है जिसमें व्यापारी को काफी नुकसान सहना पड़ता है।

परमजीत सिंह पम्मा ने बताया दिल्ली सरकार में एमसीडी को लगातार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती कई बार तो व्यापारियों को अपने पास से पैसे देखकर प्राइवेट लोगों से कार्य करना पड़ता है उन्होंने बताया तेलीवाड़ा, कुतुब रोड, गांधी मार्केट, प्रताप मार्केट, बारी मार्केट, मटके वाली गली, स्वदेशी मार्केट, चोलिया वाली गली,मेन सदर बाजार आए दिन इसी प्रकार की समस्याएं रहती है इसलिए व्यापारियों के पास अब एक रस्ता रह गया है कि वे सड़कों पर उतर के प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करें।

इसको लेकर परमजीत सिंह पम्मा दिल्ली के उपराज्यपाल ,मुख्यमंत्री,दिल्ली के मंत्री व स्थानीय विधायक इमरान हुसैन,एनडीएमसी और पीडब्ल्यूडी सहित अनेक अधिकारियों को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

About Author