मुंबई| अभिनेता अमिताभ बच्चन की ओर से हाथ से लिखा तारीफभरा नोट मिलने के बाद अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की टीम को सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी तारीफ मिली है।
ईरानी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “अश्विनी अय्यर को बधाई। पूरी टीम, खासकर राजकुमार राव और बिट्टी के माता-पिता का उम्दा काम..बेहतरीन संवाद।”
हास्य व रोमांस से भरपूर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ 18 अगस्त को रिलीज हुई थी।
इससे पहेल अमिताभ बच्चन ने फिल्म के कलाकारों के शानदार अभिनय की तारीफ की थी।
उन्होंने बाद में इसके कलाकारों राजकुमार राव और कृति सैनन की तारीफ करते हुए गुलदस्ते के साथ हाथ से लिखा एक नोट भी भेजा।
फिल्म में बिट्टी का किरदार निभाने वाली कृति ने मंगलवार को ट्वीट किया, “यह अपने आप में मील का पत्थर महसूस होता है। आप हमारी प्रेरणा रहे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर। इसने वास्तव में मेरा दिन बना दिया।”
महानायक के हाथों से लिखा नोट मिलने के बाद राजकुमार राव भी अभिभूत दिखे।
बाजार समीक्षक तरण आदर्श ने मंगलवार को ट्वीट किया कि इस फिल्म ने देश में 24.67 करोड़ की कमाई कर ली है।
–आईएएनएस
और भी हैं
फिल्म ‘एल2: एम्पुरान’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची दिल्ली
एकता कपूर के साथ मनाया गया सैफी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन फैज सैफी का जन्मदिन
युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसी क्षेत्र में काम करें : ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी