नई दिल्ली| बर्ड फ्लू की आशंका के मद्देनजर दिल्ली के गाजीपुर मुर्गा मार्केट को अगले दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने दिल्ली में जीवित पक्षियों के आयात पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दिल्ली के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में पक्षी मरे हुए पाए गए हैं। दिल्ली में बर्ड फ्लू की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “एहतियातन शनिवार से जीवित पक्षियों का दिल्ली में आयात बंद कर दिया गया है। शनिवार से ही गाजीपुर मुर्गा मार्केट भी दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है। घबराने की या चिंता की कोई बात नहीं। स्थिति पर लगातार नजर है। अभी तक दिल्ली में एक भी कन्फम्र्ड केस नहीं पाया गया।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देश के अलग-अलग हिस्सों से बर्ड फ्लू की खबरें आ रही हैं, जिसके कारण चारों ओर चिंता बनी हुई है। अभी तक मध्य प्रदेश, हिमाचल, राजस्थान और केरला में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अभी तक कोई भी कन्फर्म केस नहीं आया है। हालांकि दिल्ली सरकार ने 104 अलग-अलग सैंपल जांच के लिए जालंधर स्थित लैब भेजे हैं। मंगलवार तक इन सभी सैंपल के नतीजे आएंगे। इन नतीजों के आधार पर ही दिल्ली सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।”
फिलहाल बर्ड फ्लू के प्रति सावधानी बरतते हुए दिल्ली सरकार ने प्रत्येक जिले के डीएम के अंतर्गत एक रैपिड रिस्पांस टीम बनाई है। वहीं पशु चिकित्सक दिल्ली के सभी पक्षी बाजारों, जलाशयों, वन जीव स्थानों पर जाकर जांच कर रहे हैं। विशेष रूप से गाजीपुर मुर्गा मार्केट, शक्ति स्थल झील, संजय झील, चिड़ियाघर, डीडीए पार्क पश्चिम विहार, डीडीए पार्क द्वारका और भलस्वा झील आदि क्षेत्रों में निगरानी रखी जा रही है।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने 24 घंटे की एक हेल्पलाइन सेवा भी शुरू की है। इस हेल्पलाइन का नंबर 23890318 है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में भी कई स्थानों पर पक्षियों के मरने की जानकारी मिली है। इनमें भी खास तौर पर अलग-अलग स्थानों पर कौवों के मरने की घटनाएं सामने आई हैं। वेटरनरी डॉक्टर की टीम इन घटनाओं की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार