✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

Dhaka: A photograph tweeted by Official Spokesperson of Ministry of External Affairs, Raveesh Kumar where External Affairs Minister Sushma Swaraj is seen with Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina in Dhaka, Bangladesh on Oct 22, 2017. (Photo: Twitter/@MEAIndia)

बांग्लादेश को सभी पड़ोसी देशों के बीच प्राथमिकता : सुषमा स्वराज

 

ढाका: भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि बांग्लादेश को भारत के सभी पड़ोसी देशों के बीच प्राथमिकता हासिल है और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध तेजी से आगे बढ़ रहें हैं।

उन्होंने युवकों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर जोर दिया और कहा कि युवा दोनों देशों के भविष्य के अगुआ हैं।

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सुषमा स्वराज ने भारतीय उच्चायोग के चांसरी कंपलेक्स और 71.64 टका करोड़ भारतीय सहायता से बांग्लादेश में 15 अन्य परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद एक कार्यक्रम में यह बात कही।

इस अवसर पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली, स्वास्थ्य मंत्री मोहम्मद नसीम, पर्यावरण और वन मंत्री अनवर हुसैन मंजु, प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के सलाहकार एच.टी इमाम, विदेश सचिव एम शाहिदुल हक, ढाका में भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रींगला उपस्थित थे।

सुषमा स्वराज रविवार को आधिकारिक यात्रा पर ढाका पहुंचीं और यहां अपने समकक्ष महमूद अली के साथ चौथी भारत-बांग्लादेश संयुक्त सलाहकार आयोग की बैठक में शामिल हुईं और द्विपक्षीय संबंधों के समीक्षा की।

वह सोमवार को ढाका से भारत रवाना होंगी।

–आईएएनएस

About Author