✅ Janmat Samachar.com© provides latest news from India and the world. Get latest headlines from Viral,Entertainment, Khaas khabar, Fact Check, Entertainment.

DHAKA, Oct. 4, 2017 (Xinhua) -- An Army personnel helps a Rohingya family to set up Chinese relief tent at a camp in Cox's Bazaar district, Bangladesh, on Oct. 3, 2017. China has sent relief supplies for Rohingya refugees in Bangladesh recently. (Xinhua/Jibon Ahsan/IANS)

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद करता रहेगा संयुक्त राष्ट्र

 

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा है संयुक्त राष्ट्र की सहायता एवं राहत एजेंसियां म्यांमार से बांग्लादेश पलायन कर रहे रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद कर रही है और यह मदद जारी रहेगी।

मानवीय मामलों की समन्वय समिति (ओसीएचए) के कार्यालय के मुताबिक, अगस्त महीने से बांग्लादेश पलायन कर चुके रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 519,000 हो गई है। इसमें सप्ताहांत में 4,000 की वृद्धि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के राहत कर्मी अपने अभियान को बढ़ाने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। 515,000 लोगों को बुधवार से खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।

प्रवक्ता ने बताया कि संशोधित मानवीय सहायता के लिए निर्धारित 43.4 करोड़ डॉलर की राशि का 24 फीसदी हिस्सा दिया जा चुका है।

शरणार्थियों के अंतर्राष्ट्रीय संगठन का कहना है कि रोहिंग्या शरणार्थियों को बांग्लादेश लेकर जा रही मत्स्य नौका में सवार 13 रोहिंग्या शरणार्थियों की डूबने से मौत हो गई। इसमें अधिकतर बच्चे थे।

–आईएएनएस

About Author