होशंगाबाद | मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक रोचक मामला सामने आया है जहां बारात आने से पहले ही दुल्हन फरार हो गई। दूल्हे का परिवार थाने भी पहुंचा मगर शिकायत दर्ज नहीं कराई। वाकया वारासिवनी थाना क्षेत्र का है यहां के रामपुर से डोलरिया थाने के खोकसर बारात जा रही थी। बारात दुल्हन के घर पहुंचती इसके पहले दूल्हे के भाई के पास सूचना आई कि दुल्हन भाग गई है। दूल्हे के परिवार वालों से कहा गया कि वह बारात लेकर न आए।
दूल्हे का कहना है कि उसने शादी की तैयारी पूरी कर ली थी, मगर दुल्हन ने उसके साथ धोखा किया है। दूल्हे के परिवार वालों ने सिवनी मालवा के पुलिस अफसर को आपबीती सुनाई।
–आईएएनएस
और भी हैं
वो क्रांतिकारी जो हंसते-हंसते चढ़ गया सूली
तीसरी बार कोई महिला संभालेगी दिल्ली सीएम की कुर्सी
सुप्रीम कोर्ट ने ‘बुलडोजर पर लगाया ब्रेक , कहा बिना अनुमति के देश में नहीं हो कोई तोड़फोड़