मेड्रिड: स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने अपने मिडफील्डर डेनिस सुआरेज की चोट की पुष्टि कर दी है। बार्सिलोना ने कहा कि चोटिल होने के कारण सुआरेज तीन सप्ताह तक बीमार रहेंगे।
सुआरेज को जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में यह घोषणा कर बताया कि सुआरेज अगले 14 से 20 दिनों के लिए फुटबाल के मैदान से बाहर हो गए हैं।
सुआरेज के केटालन सुपरकप में बुधवार रात खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी।
अपनी चोट के कारण सुआरेज अब बार्सिलोना के साथ चैम्पियंस लीग में चेल्सी के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे दौर के मैच में और मलागा के खिलाफ मैच में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
पीवी सिंधु, किरण जॉर्ज, सात्विक-चिराग क्वार्टर फाइनल में
महिला टी20 विश्व कप : भारत ने अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 151 पर रोका
तीसरा टी20 : भारत ने 133 रन की धमाकेदार जीत के साथ किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप