चेन्नई| सुपरस्टार रजनीकांत ने एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ को भारतीय सिनेमा का गौरव कहा है। उन्होंने इस प्रयास के लिए फिल्म की पूरी टीम को सलाम किया है।
रजनीकांत ने ट्वीट किया, “‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा का गौरव। राजामौली और उनकी टीम को मेरा सलाम।”
Baahubali 2 … indian cinema's pride. My salutes to God's own child @ssrajamouli and his team!!! #masterpiece
— Rajinikanth (@rajinikanth) April 30, 2017
श्रृंखला की पहली फिल्म ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ जुलाई 2015 में रिलीज हुई थी और उसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
वहीं, पहले दिन ही करीब 121 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ ने भारतीय फिल्म के इतिहास में सबसे ज्यादा धमाकेदार शुरुआत की है।
अर्का मीडिया वर्क्स द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
–आईएएनएस
और भी हैं
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया
मूवी रिव्यू: सपनों को साकार करने का मैसेज देती है फिल्म ‘जहानकिल्ला’