मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।
‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो में अभिनेता सलमान खान काली पठानी पहने हुए ‘रईस’ के संवाद ‘अम्मीजान कहती थी’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान प्रोमो में ‘रईस’ के संवाद अम्मीजान, मां, मैया, माता बोलने की कोशिश करते हैं तभी शाहरुख फिल्म का यह संवाद बोलते हुए एंट्री करते हैं।
प्रोमो के आखिर में शाहरुख ने अपना लोकप्रिय संवाद ‘आ रहा हूं’ कह दर्शको में और उत्सुकता पैदा कर दी।
‘बिग बॉस’ का यह एपिसोड 20 जनवरी को प्रसारित होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
चिलचिलाती गर्मी में रश्मिका मंदाना कर रहीं शूट, यूट्यूब व्लॉग में बयां की हालत
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे