मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान के साथ दिखाई देंगे।
‘बिग बॉस’ के नए प्रोमो में अभिनेता सलमान खान काली पठानी पहने हुए ‘रईस’ के संवाद ‘अम्मीजान कहती थी’ बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान प्रोमो में ‘रईस’ के संवाद अम्मीजान, मां, मैया, माता बोलने की कोशिश करते हैं तभी शाहरुख फिल्म का यह संवाद बोलते हुए एंट्री करते हैं।
प्रोमो के आखिर में शाहरुख ने अपना लोकप्रिय संवाद ‘आ रहा हूं’ कह दर्शको में और उत्सुकता पैदा कर दी।
‘बिग बॉस’ का यह एपिसोड 20 जनवरी को प्रसारित होगा।
(आईएएनएस)
और भी हैं
फिल्म ‘जाट’ का प्रमोशन करने दिल्ली पहुंचे सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह
अनकही कहानियों की कहानी है फिल्म ‘अकाल-द अनकॉन्क्वेर्ड’: गिप्पी ग्रेवाल
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने दिल्ली में किया ‘केसरी चैप्टर 2’ का ट्रेलर लॉन्च