मुंबई: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के घर से रविवार को बेघर हुए प्रतिभागी जुबेर खान ने शो के मेजबान सलमान खान पर निशाना साधा और कहा कि सलमान ने ‘बीइंग ह्यूमन’ से अपनी बुरी छवि बदल दी।
जुबेर ने कहा, “आप बीइंग हयूमन की बात करते हो। आपने 2002 के कार हादसे के बाद अपनी छवि बदली। क्योंकि आपको बताया गया कि आपकी छवि बुरे लड़के की है। हमारे पास आपकी पूरी खबर है। आप अपने ब्रांड बीइंग हयूमन को लेकर दिखावा करते हैं।”
जुबेर ने कहा, “हम आपके बारे में सब जानते हैं कि आप किसके साथ रहते हो और किस अभिनेत्री के साथ घूम रहे हो।”
जुबेर ने सलमान को बिना अपने बॉडीगार्ड के मिलने की चुनौती दी।
उन्होंने कहा, “आप मुझे कहां बुलाना चाहोगे, बिना बॉडीगार्ड के आना। यदि तुम बॉडीगार्ड के साथ भी आए तो भी चलेगा।”
गौरतलब है कि जुबेर रविवार को बिग बॉस के घर से आउट हो गए थे। घर से बेघर होने के बाद जुबेर ने सलमान के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कहा कि सलमान ने उन्हें सात अक्टूबर की रात वाले एपिसोड में धमकी दी।
सलमान ने कथित तौर पर शो के एलिमिनेशन एपिसोड में जुबेर को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्हें बिग बॉस के घर में अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी करने पर उनकी आलोचना की थी, जिस पर जुबेर ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पता है कि सलमान के किसके साथ संपर्क और संबंध हैं।
जुबेर ने साथ ही दावा किया है कि बिग बॉस पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और यह फेक शो है।
–आईएएनएस
और भी हैं
राहुल मित्रा के ‘टेडएक्स टॉक’ ने जीता लोगों का दिल
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने हमारे भारतीय राष्ट्रगान का स्मारकीय संस्करण बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
फौदा’ अभिनेता त्सही हलेवी ने इजराइल में निर्माता राहुल मित्रा के लिए शाहरुख खान का गाना ‘तुझे देखा तो…’ गाया