मुंबई:बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु का कहना है कि वह लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने की एनर्जी और उल्लास को मिस कर रही हैं। बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की हैं, जिसमें उन्हें मंच पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब ऐसा दोबारा जल्द ही होने का इंतजार नहीं हो रहा है।
वह तस्वीर के साथ लिखती हैं, “लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करने की एनर्जी और उल्लास को मिस कर रही हूं..जल्द ही ऐसा दोबारा होने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है। यह तस्वीर आईफा अवॉर्डस में मेरे सबसे यादगार प्रस्तुतियों में से एक है। दम मारो दम पर डांस कर रही थी। हैशटैगथ्रोबैक।”
अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में बिपाशा और उनके पति करण सिंह ग्रोवर अगली फिल्म ‘आदत’ में साथ काम करते नजर आएंगे।
–आईएएनएस
और भी हैं
Movie Review- ‘हिट-द थर्ड केस’ एक्शन का महासमुन्द स्टार्ट टू लास्ट सीट से बंध जायेंगे आप
सुप्रीम कोर्ट एवं दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश, सॉलिसिटर जनरल्स, और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित 1000 से अधिक अधिवक्ता विनीत धांडा द्वारा आयोजित केसरी चैप्टर 2 की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग में पहुंचे
चरण सिंह सपरा द्वारा आयोजित बैसाखी की रात – पंजाबी आइकन अवार्ड्स 2025 ने मुंबई को बेजोड़ चमक, वैभव और पंजाबी भावना से जगमगा दिया