मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि आगामी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ में काम करना उनके लिए एक अनूठा अनुभव होगा क्योंकि इसके लिए उन्हें खास बिहारी अंदाज में ढलना होगा।
सिद्धार्थ ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, “पर्दे पर विभिन्न किरदार निभाना हमेशा से सीखने का अनुभव रहा है और इस बार यह ‘जबरिया जोड़ी’ के साथ होगा। यह एक देसी अवतार है। बिहारी लड़के की भूमिका निभाना बहुत अलग होगा क्योंकि इसके लिए एक निश्चित हाव-भाव और बोलने का लहजा सीखना होगा।”
फिल्म में वह ‘हंसी तो फंसी’ की सह-कलाकार परिणीति चोपड़ा के साथ दिखेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं परिणीति चोपड़ा के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि हम गहन दोस्ती साझा करते हैं। यह निश्चित रूप से ‘धामकेदार’ फिल्म होगी।”
प्रशांत सिंह निर्देशित ‘जबरिया जोड़ी’ पटना की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म बालाजी टेलीफिल्मस और कर्मा मीडिया एंटरटेंमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा
सैफ अली खान पर हमले का खुलासा, आरोपी ने मांगे थे एक करोड़ रुपये
एक्सप्लर्जर ने नई दिल्ली में की सोनू सूद के साथ नई एक्शन-थ्रिलर ‘फ़तेह’ की एक्सक्लूसिव रेड कार्पेट स्क्रीनिंग की मेजबानी