अररिया: बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराकर तालाब में गिर गई, जिसमें छह बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, चिकनी गांव में एक बारात में शामिल होकर कुछ लोग बौंसी थाना क्षेत्र के डोरियारी गांव लौट रहे थे। इस दौरान ताराबाड़ी थाने के दभरा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी पास के एक तालाब में जा गिरी।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस कार में सभी बच्चे ही सवार थे, जिनकी उम्र आठ से 12 के बीच बताई जा रही है। इस दुर्घटना में छह बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान गोलू कुमार, रिंकू कुमार, करन कुमार, मिथुन कुमार, अजय, नीतीश ऋषिदेव के रूप में की गई है।
–आईएएनएस
और भी हैं
सूफी परंपरा के बारे में प्रधानमंत्री के विचार अद्भुत, मुसलमान भी पीएम मोदी के साथ : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का एक साल के लिए बढ़ा कार्यकाल
सहरी और इफ्तार के वक्त किया जाता है ऐलान, लाउडस्पीकर की मिले इजाजत : मौलाना बरेलवी