नई दिल्ली। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कृषि के बड़े उद्योगों की स्थापना के बिना बिहार को देश में एक नम्बर का राज्य बना पाना असंभव है। हमारा प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन इन दोनों क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से काम करेगा जिससे रोज़गार के अवसर तेज़ी से बढ़ेंगे। राज्य के लोग सम्पन्न होंगे तब व्यापार और कारोबार बढ़ेगा। इसके साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में खुदबखुद प्रगति होने लगेगी।
आसिफ ने यहां जारी बयान में कहा है कि इस छोटी सी बात को 30 वर्षों से समझ नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा हर बार चुनाव में ये नेता और दल दावा करते हैं कि बिहार को वे एक नंबर का राज्य बनाएंगे। फ्रंट के अध्यक्ष आसिफ ने लालूजी और नीतीशजी से पूछा है कि आप कितनी बार बिहार को नंबर एक बनाओगे ? उन्होंने कहा नीतीश सरकार भुखमरी बेरोज़गारी और अब कोरोना महामारी से जनता को बचाने में विफल साबित हो चुकी है। कोरोना से आम जन ही नहीं मंत्री तक को बचाने में सरकार नाकाम है।
फ्रंट के अध्यक्ष ने कहा कि इंसानो को स्वास्थ्य सुविधा देने में नाकाम नीतीश कुमार अब चुनाव के समय कह रहे हैं दस पंचायतों पर एक पशु अस्पताल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश जुमले बाज़ी छोड़ दें । इसबार उनकी काठ की हांडी जल जाएगी। उनका भ्रम जनता तोड़ देगी। आसिफ ने बिहार की जनता से कहा है वे इस बार बदलाव के वाहक प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन को संबल दें। यह गठबंधन बिहर के स्वाभिमान की रक्षा के साथ बिहार को एक उज्जवल राज्य की ओर लेकर जाएगा। उन्होंने दावा किया इसबार एनडीए के बिहार से पत्ता साफ होने निश्चित है।
और भी हैं
केजरीवाल की ‘पारदर्शी राजनीति’ की खुली पोल, शराब घोटाले का बनाया कीर्तिमान : राहुल गांधी
दिल्ली चुनाव : नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को अन्ना आंदोलन के उनके साथी देंगे चुनौती
‘दिल्ली में फिर बनेगी केजरीवाल की सरकार’ : गोपाल राय