नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है।की बिहार में कोरोना और बाड़ से हालात बेकाबू हो गए है।लोग बिहार में दोतरफा मार से मर रहे है। आसिफ ने कहा कि बिहार में स्थिति चिंताजनक है।क्योंकि यहां 12 करोड़ की आबादी पर सिर्फ 3 लाख ही टेस्ट हुए है। और बिहार के अस्पतालों की हालत भी खराब है। जबकि नीतीश सरकार आराम से बैठकर चुनाव की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की हालत बद से बदतर हो गई है।
ऐसे में केंद्र सरकार को अब बिहार में अस्थयी अस्पतालों की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे वहां मर रही जनता को बचाया जा सके। आसिफ ने कहा कि यह बहुत ही दुखद हे,की एक तरफ बिहार डूब रहा है।तो दूसरी तरफ नीतीश सरकार चेन कि बंसी बजा रही है।और बिहार की जनता दर दर भटक रही है।ना तो बिहार की जनता को कोरोना का इलाज मिल रहा है।और ना ही बाड़ से सिर छुपाने का आशियाना। ऐसे में ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट मांग करती है।की केंद्र सरकार तुरंत बिहार की स्वास्थ व्यवस्था को अपने हाथों में लेकर बिहार की जनता को बचाए।
और भी हैं
सीएम आतिशी ने रोहिणी में नये स्कूल का उद्घाटन किया, कहा- ‘हर बच्चे को वर्ल्ड क्लास शिक्षा देना हमारा मकसद’
दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
दिल्ली में प्रदूषण से हाल बेहाल, कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार