पटना | बिहार में अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी रहने के बीच उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को कहा कि राज्य के 20 लाख मजदूरों को लाने के लिए 800 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। मोदी ने ट्वीट किया, “लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए अब रोजाना 100 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे और राज्य सरकार के बीच बनी सहमति से और 20 लाख मजदूरों को लाने के लिए 800 से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी। राज्य के भीतर 11 रेलगाड़ियां चल रही हैं।”
उन्होंने आगे दावा करते हुए लिखा, “बिहार पहुंचे लोगों को क्वारंटीन केंद्रों तक पहुंचाने के लिए 4500 से ज्यादा बसें लगाई गई हैं।”
मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार मजदूरों की सेवा में लगी है, लेकिन राजद चुनाव पर नजर रखकर मजदूरों के बीच सदस्यता अभियान चलाना चाहता है। वे फूड पैकेट बांटने के समय मेम्बरशिप फॉर्म भरवाना चाहते हैं।”
बिहार में अब तक 8 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर पहुंच चुके हैं। प्रवासी मजदूरों के पहुंचने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है।
–आईएएनएस
और भी हैं
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत, एमवीए को झटका
देश में गठबंधन हो रहा मजबूत, रणनीति के तहत बदली उपचुनाव की तारीख : डिंपल यादव
झारखंड : एनडीए में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति, जानिए भाजपा कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव